• Our President with Dausa Team

    Our President with Dausa Team

  • Candle March

    candle march virodh for RLSDC board

  • This is Slide 3 Title

    Meme for RLSDC board

Saturday, October 19, 2024

21-10-2024 को होने वाली हड़ताल मे आपको जाना चाहिए :- अनीशराज प्रजापति

 यह हड़ताल जो भी संघ कर रहा है आप सभी को इसमे जाना चाहिए, उक्त संघ द्वारा मेरे पास अभी किसी तरह कॉल या massege नही आया है । जीवन जी द्वारा जब हड़ताल की गई थी तो उसमे काफि हद तक इस संघ का योगदान रहा था। इस संघ ने ही उस हड़ताल मे slogan रेडी किये थे। साथी कार्मिको की भीड़ का कम से कम 40 प्रतिशत हिस्सा इस संघ के नाम से था जिसे आप सभी जानते भी है। 


बाकी मैं इतना ही कहूंगा आप सभी को इसमे जाना है मुझे इसमे बुलाया नही गया है तो कोई बात नही लेकिन लड़ाई एक ही है। 🙏🙏🙏


अनीशराज प्रजापति

प्रदेश अध्यक्ष

Contractual Computer Employee Raj. Sangh




Friday, August 30, 2024

RLSDC लागू करवाने के लिए *( हस्ताक्षर अभियान )*

 *सादर सूचना*


आप सभी से अनुरोध है कि एक छोटा सा अभियान प्रत्येक जिला में समस्त सरकारी विभागों में कार्यरत ठेका कर्मचारी द्वारा चलाया जाएं। इसमें प्रत्येक कर्मचारी कि मुख्य भूमिका रहेगी तभी यह सफल होंगे। आप को केवल अपने अपने जिला में जहां ज्यादा संख्या में भीड़ और जनता हो उस स्थान पर एकजुट होकर #RLSDC लागू करवाने के लिए *( हस्ताक्षर अभियान )* चलाना है। 



इसमें *दिनांक :- 5 सितंबर 2024* को जनता के बीच जाकर, जनता द्वारा ठेका कर्मचारी का दुःख शोषण और *RLSDC* लागू करवाने कि मुहिम चलानी है। प्रत्येक जिला में सब अपने अपने स्तर पर बैनर-पोस्टर बनाकर जनता के बीच जाकर प्रत्येक ठेका कर्मचारी को 100 से ज्यादा हस्ताक्षर करवाने होंगे। 


*इस अभियान को आप न्यूज चैनल/ अखबार में प्रेषित करवाएं।* साथ ही पोस्टर को आप मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन के साथ *कलेक्टर / विधायक* को सौंपे । 

साथियों हमने उम्मीद नहीं खोई है क्योंकि अभी भी हमारी उम्मीद जागी हुई है। इसमें बस आपका साथ चाहिए होगा । यह प्रत्येक ठेका कर्मचारी कि जिम्मेदारी है जिसको आप ज्यादा से ज्यादा अपने साथियों का सहयोग से पूरा करें निराश नहीं हो ।। 

*(नोट :- सभी लीडर्स/ संघ/समिति/टीम/ महासंघ सम्पूर्ण राजस्थान में अपने जिलों /कस्बा /बाजारों में जहां भीड़ हो हस्ताक्षर अभियान सफल करवाएं हैं) जो भी साथी अपने जिला और विभाग में इस जिम्मेदारी को करना चाहता है वह एक बार हमसे सम्पर्क जरूर करें ।।*


*धन्यवाद*

#RLSDC #ठेकाप्रथा #हस्ताक्षर_अभियान


*दिनांक - 5 सितंबर 2024, गुरुवार (दोप. 02:00 बजे)*

*स्थान:- नंगली सर्किल, अलवर (राज.)*

https://youtube.com/shorts/UwLu2btCwRk?si=sUKM9O1Gb89tnK53

Thursday, August 29, 2024

सरकार की मंशा RLSDC बोर्ड को आसानी से लाने की नही है? - AnishRaj

 नमस्कार साथियो, 


काफि समय निकल चुका है किंतु आपको आपकी पसंदीदा खबर अब तक हम नही दे पाए है इसके लिए हाथ जोड़कर मैं आपसे माफी चाहता हूँ। साथियो यह सही बात है की सरकार की मंशा RLSDC बोर्ड को आसानी से लाने की नही है। इसके पिछे का कारण भी काफि हद तक हम और आप ही है। 2 अगस्त के धरने मे भी संख्या बल उतना नजर नही आया जितना होना था और जितने थे वो भी संध्या तक नही रुके। अपने हक के विरुद्ध लड़ना पड़ता है साथियो युं बैठकर लड़ाइयाँ नही जीती जाती है। 



हमने website के माध्यम से आपका data लेना चाहा लेकिन उसको भी उस स्तर का responce नही मिला जितना मिलना चाहिए था। 


अंतिम बात यह है की अब अगर आपको बोर्ड चाहिए तो आपको सड़कों पर आना होगा। अपनी आवाज बुलंद करनी होगी तभी ठेका माफिया को खदेडा जा सकता है। 


आप अपने माँ पिता पत्नी बच्चों आदि का भविष्य खुद खतरे मे डाल रहे है और इसके लिए सरकार नही आप जिम्मेदार है। जब तक आप सड़कों पर नही उतरेंगे कुछ नही होने वाला। 


यह संघ राजस्थान मे ठेका कार्मिको की ओर से Work Suspend का आहवान करता है। अब समर्थन आपका और रिजल्ट हमारा। 


*अनीशराज प्रजापति*

*प्रदेश अध्यक्ष*

*Contractual Computer Employee, Raj. Sangh*

Friday, July 12, 2024

संविदा / ठेका कर्मचारीयों ने RLSDC BOARD अधिसूचना जारी करवाने के लिए राजस्थान सरकार के खिलाफ भीख मांग कर शहीद स्मारक पर जताया विरोध प्रदर्शन ।

*प्रेस विज्ञप्ति* संविदा / ठेका कर्मचारीयों ने RLSDC BOARD अधिसूचना जारी करवाने के लिए राजस्थान सरकार के खिलाफ भीख मांग कर शहीद स्मारक पर जताया विरोध प्रदर्शन । अलवर | कॉन्ट्रक्चुअल कम्प्यूटर एम्प्लोई राज एवं संविदा प्लेसमेंट संघर्ष समिति ने राजस्थान सरकार के खिलाफ समस्त सरकारी विभागों में कार्यरत संविदा ठेका कर्मचारीयों द्वारा शहीद स्मारक कम्पनी बाग रोड़ पर भीख मांग कर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अनिशराज प्रजापति ने बताया कि पिछले कई वर्षों से मांगे मनवाने के लिए बहुत से ज्ञापन सौंपे गए हैं परन्तु प्रदेश भर के कार्मिकों द्वारा आज अनूठा प्रर्दशन किया। कर्मचारीयों को भीख मांगने पर सरकार मजबूर कर रही है इस भीख में 183 रुपए भी जुटाएं। इसमें प्रदेश सचिव यश जोशी ने कहा कि प्रर्दशन के बाद बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एवं पैसे जिला कलेक्टर को सौंपा गया । कर्मचारी महासंघ के संरक्षक खेमचंद सोमवंशी ने बताया भीख मांगने का कारण पूछा तो उन्होने बताया कि सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही । सरकारी खजाने में पैसा खत्म हो गया है। यह पैसा राजस्व को भरने के लिए इकठ्ठा किया गया है । इसमें पैदल चलने वाले लोगों, वाहन चालक, दुकानदारो , राहगीरों आदि से खड़े होकर भीख मांगी। यह हमें मजबूरन करना पड़ा है ताकि सरकार को कुछ शरम आए और वह RLSDC बोर्ड का गठन करके जल्दी ठेका प्रथा बन्द करें । जिसमें अखिल शर्मा, कृष्ण कुमार , हुकुम शर्मा , देवेन्द्र शर्मा, मुरारी सिंह , आलोक शर्मा , मनोज सैन , सुनील कुमार, कुलदीप सिंह, दिंनेश कुमार, समय सिंह , उमंग , कुलदीप, गुड्डू, अनिल, किशन , महेन्द्र, पुनित , तेजकुमार, भुवन , जतिन , राज कुमार,पवन कुमार आदि मौजूद रहे। इसमें सम्मिलित जिला के विभाग सचिवालय , आबकारी विभाग, नगर निगम, यूआईटी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जलदाय विभाग, बिजली विभाग , सुचना एवं जनसंपर्क विभाग, पीडब्ल्यूडी , पंचायती राज संस्था ,वन एवं पर्यावरण विभाग, टैजरी, कृषि विभाग , जिला परिषद आदि के संविदा ठेका पद पर कर्मचारी मौजूद रहे। ( यश जोशी ,संविदाकर्मी ) पूर्व सरकार ने पिछले विधानसभा सत्र में 1 अक्टूबर 2023 से सरकारी विभागों में ठेका पर कर्मचारी लेने कि प्रथा को समाप्त कर RLSDC द्वारा लेने प्रस्ताव पारित किया परन्तु चुनावो के बीच आने के पश्चात वह बस कागजों में ही रह गया। ( अनिशराज प्रजापति , संविदाकर्मी ) संविदा/ प्लेसमेंट कार्मिकों कि मुख्य मांगे : (1) राजस्थान लाजिस्टिकल सर्विस डिलीवरी कारपोरेशन (RLSDC) बोर्ड का नोटिफिकेशन जारी किया जाए । (2) हर वर्ष 15% वेतन बढ़ाया जाए (3) ठेका प्रथा सम्पूर्ण रूप से समाप्त कि जाएं । (4) पहली प्राथमिकता पहले से कार्यरत कर्मचारियों को दी जाएं । (5) हर महीने में 4 छुट्टी (CL/PL Leave ) दी जाएं बिना वेतन कटौती किए ।

Tuesday, July 9, 2024

अलवर में सरकारी विभागों में कार्यरत संविदा ठेका कर्मचारीयों द्वारा शहीद स्मारक कम्पनी बाग रोड़ पर भीख मांग कर विरोध प्रदर्शन

*राजस्थान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन : भीख मांग कर* _अलवर में सरकारी विभागों में कार्यरत संविदा ठेका कर्मचारीयों द्वारा शहीद स्मारक कम्पनी बाग रोड़ पर भीख मांग कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में समय पर ठेका - संविदा कर्मचारी पहुंचे_
*मांग: RLSDC बोर्ड का जल्द हो गठन* स्थान : शहीद स्मारक, कम्पनी बाग रोड़ अलवर ( राज.) दिनांक : 11 जुलाई 2024 समय : दोपहर 03 :00 *निवेदक* *अनिशराज प्रजापति, यश जोशी* *समस्त सरकारी विभागों में कार्यरत ठेका कर्मचारी*

Wednesday, July 3, 2024

What is RLSDC?

चर्चा में क्यों? 1 अक्तूबर, 2023 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल बैठक में प्लेसमेंट एजेंसियों से लगे कार्मिकों को शोषण से मुक्त करवाने के लिये राजस्थान लॉजिस्टिकल सर्विस डिलिवरी कॉर्पोरेशन (RLSDC) का गठन किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
प्रमुख बिंदु हर वर्ग को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध करवाने के लिये राज्य सरकार संवेदनशीलता के साथ निर्णय कर रही है। इसी क्रम में प्लेसमेंट एजेंसियों से लगे कार्मिकों को शोषण से मुक्त करवाने के लिये राजस्थान लॉजिस्टिकल सर्विस डिलिवरी कॉर्पोरेशन (RLSDC) का गठन किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा इस सरकारी कंपनी के गठन से प्रदेश में प्लेसमेंट एजेंसियों से कार्मिक लगाने की प्रथा बंद हो जाएगी, जिससे कार्मिकों को शोषण से मुक्ति मिलेगी। रेक्सको की तर्ज पर गठित होने वाली आरएलएसडीसी कंपनी से प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से राजकीय विभागों एवं अर्द्ध शासकीय संस्थानों में नियुक्त किये जाने वाले कार्मिकों को बड़ी राहत मिलेगी। नई कंपनी के माध्यम से कुशल-अकुशल अभ्यर्थियों का पंजीकरण एवं चयन पारदर्शी तरीके से किया जाएगा तथा उन्हें बिना अनावश्यक कटौती के उचित पारिश्रमिक मिल सकेगा। प्रशिक्षित कार्मिक उपलब्ध होने से कार्यों में अधिक गति आएगी। मंत्रिमंडल के निर्णय से एक जनवरी, 2023 से पूर्व के कार्यरत कर्मियों को आरएलएसडीसी के माध्यम से आवश्यकतानुसार सीधे ही लिया जाएगा। आरएलएसडीसी कंपनी अधिनियम-2013 के अंतर्गत पंजीकृत शत-प्रतिशत राज्य सरकार के स्वामित्व की कंपनी होगी। प्रशासनिक सुधार विभाग के अधीन स्थापित इस कंपनी के अध्यक्ष प्रमुख शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग होंगे। साथ ही कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग व श्रम विभाग के प्रमुख शासन सचिव/शासन सचिव, वित्त व्यय विभाग के शासन सचिव, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के निदेशक और राज्य सरकार द्वारा नामित व्यक्ति सदस्य के रूप में कार्य करेंगे।

Sunday, June 30, 2024

Employee Portal