Thursday, August 29, 2024

सरकार की मंशा RLSDC बोर्ड को आसानी से लाने की नही है? - AnishRaj

 नमस्कार साथियो, 


काफि समय निकल चुका है किंतु आपको आपकी पसंदीदा खबर अब तक हम नही दे पाए है इसके लिए हाथ जोड़कर मैं आपसे माफी चाहता हूँ। साथियो यह सही बात है की सरकार की मंशा RLSDC बोर्ड को आसानी से लाने की नही है। इसके पिछे का कारण भी काफि हद तक हम और आप ही है। 2 अगस्त के धरने मे भी संख्या बल उतना नजर नही आया जितना होना था और जितने थे वो भी संध्या तक नही रुके। अपने हक के विरुद्ध लड़ना पड़ता है साथियो युं बैठकर लड़ाइयाँ नही जीती जाती है। 



हमने website के माध्यम से आपका data लेना चाहा लेकिन उसको भी उस स्तर का responce नही मिला जितना मिलना चाहिए था। 


अंतिम बात यह है की अब अगर आपको बोर्ड चाहिए तो आपको सड़कों पर आना होगा। अपनी आवाज बुलंद करनी होगी तभी ठेका माफिया को खदेडा जा सकता है। 


आप अपने माँ पिता पत्नी बच्चों आदि का भविष्य खुद खतरे मे डाल रहे है और इसके लिए सरकार नही आप जिम्मेदार है। जब तक आप सड़कों पर नही उतरेंगे कुछ नही होने वाला। 


यह संघ राजस्थान मे ठेका कार्मिको की ओर से Work Suspend का आहवान करता है। अब समर्थन आपका और रिजल्ट हमारा। 


*अनीशराज प्रजापति*

*प्रदेश अध्यक्ष*

*Contractual Computer Employee, Raj. Sangh*