Friday, August 30, 2024

RLSDC लागू करवाने के लिए *( हस्ताक्षर अभियान )*

 *सादर सूचना*


आप सभी से अनुरोध है कि एक छोटा सा अभियान प्रत्येक जिला में समस्त सरकारी विभागों में कार्यरत ठेका कर्मचारी द्वारा चलाया जाएं। इसमें प्रत्येक कर्मचारी कि मुख्य भूमिका रहेगी तभी यह सफल होंगे। आप को केवल अपने अपने जिला में जहां ज्यादा संख्या में भीड़ और जनता हो उस स्थान पर एकजुट होकर #RLSDC लागू करवाने के लिए *( हस्ताक्षर अभियान )* चलाना है। 



इसमें *दिनांक :- 5 सितंबर 2024* को जनता के बीच जाकर, जनता द्वारा ठेका कर्मचारी का दुःख शोषण और *RLSDC* लागू करवाने कि मुहिम चलानी है। प्रत्येक जिला में सब अपने अपने स्तर पर बैनर-पोस्टर बनाकर जनता के बीच जाकर प्रत्येक ठेका कर्मचारी को 100 से ज्यादा हस्ताक्षर करवाने होंगे। 


*इस अभियान को आप न्यूज चैनल/ अखबार में प्रेषित करवाएं।* साथ ही पोस्टर को आप मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन के साथ *कलेक्टर / विधायक* को सौंपे । 

साथियों हमने उम्मीद नहीं खोई है क्योंकि अभी भी हमारी उम्मीद जागी हुई है। इसमें बस आपका साथ चाहिए होगा । यह प्रत्येक ठेका कर्मचारी कि जिम्मेदारी है जिसको आप ज्यादा से ज्यादा अपने साथियों का सहयोग से पूरा करें निराश नहीं हो ।। 

*(नोट :- सभी लीडर्स/ संघ/समिति/टीम/ महासंघ सम्पूर्ण राजस्थान में अपने जिलों /कस्बा /बाजारों में जहां भीड़ हो हस्ताक्षर अभियान सफल करवाएं हैं) जो भी साथी अपने जिला और विभाग में इस जिम्मेदारी को करना चाहता है वह एक बार हमसे सम्पर्क जरूर करें ।।*


*धन्यवाद*

#RLSDC #ठेकाप्रथा #हस्ताक्षर_अभियान


*दिनांक - 5 सितंबर 2024, गुरुवार (दोप. 02:00 बजे)*

*स्थान:- नंगली सर्किल, अलवर (राज.)*

https://youtube.com/shorts/UwLu2btCwRk?si=sUKM9O1Gb89tnK53