• Our President with Dausa Team

    Our President with Dausa Team

  • Candle March

    candle march virodh for RLSDC board

  • This is Slide 3 Title

    Meme for RLSDC board

Thursday, August 29, 2024

सरकार की मंशा RLSDC बोर्ड को आसानी से लाने की नही है? - AnishRaj

 नमस्कार साथियो, 


काफि समय निकल चुका है किंतु आपको आपकी पसंदीदा खबर अब तक हम नही दे पाए है इसके लिए हाथ जोड़कर मैं आपसे माफी चाहता हूँ। साथियो यह सही बात है की सरकार की मंशा RLSDC बोर्ड को आसानी से लाने की नही है। इसके पिछे का कारण भी काफि हद तक हम और आप ही है। 2 अगस्त के धरने मे भी संख्या बल उतना नजर नही आया जितना होना था और जितने थे वो भी संध्या तक नही रुके। अपने हक के विरुद्ध लड़ना पड़ता है साथियो युं बैठकर लड़ाइयाँ नही जीती जाती है। 



हमने website के माध्यम से आपका data लेना चाहा लेकिन उसको भी उस स्तर का responce नही मिला जितना मिलना चाहिए था। 


अंतिम बात यह है की अब अगर आपको बोर्ड चाहिए तो आपको सड़कों पर आना होगा। अपनी आवाज बुलंद करनी होगी तभी ठेका माफिया को खदेडा जा सकता है। 


आप अपने माँ पिता पत्नी बच्चों आदि का भविष्य खुद खतरे मे डाल रहे है और इसके लिए सरकार नही आप जिम्मेदार है। जब तक आप सड़कों पर नही उतरेंगे कुछ नही होने वाला। 


यह संघ राजस्थान मे ठेका कार्मिको की ओर से Work Suspend का आहवान करता है। अब समर्थन आपका और रिजल्ट हमारा। 


*अनीशराज प्रजापति*

*प्रदेश अध्यक्ष*

*Contractual Computer Employee, Raj. Sangh*

Friday, July 12, 2024

संविदा / ठेका कर्मचारीयों ने RLSDC BOARD अधिसूचना जारी करवाने के लिए राजस्थान सरकार के खिलाफ भीख मांग कर शहीद स्मारक पर जताया विरोध प्रदर्शन ।

*प्रेस विज्ञप्ति* संविदा / ठेका कर्मचारीयों ने RLSDC BOARD अधिसूचना जारी करवाने के लिए राजस्थान सरकार के खिलाफ भीख मांग कर शहीद स्मारक पर जताया विरोध प्रदर्शन । अलवर | कॉन्ट्रक्चुअल कम्प्यूटर एम्प्लोई राज एवं संविदा प्लेसमेंट संघर्ष समिति ने राजस्थान सरकार के खिलाफ समस्त सरकारी विभागों में कार्यरत संविदा ठेका कर्मचारीयों द्वारा शहीद स्मारक कम्पनी बाग रोड़ पर भीख मांग कर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अनिशराज प्रजापति ने बताया कि पिछले कई वर्षों से मांगे मनवाने के लिए बहुत से ज्ञापन सौंपे गए हैं परन्तु प्रदेश भर के कार्मिकों द्वारा आज अनूठा प्रर्दशन किया। कर्मचारीयों को भीख मांगने पर सरकार मजबूर कर रही है इस भीख में 183 रुपए भी जुटाएं। इसमें प्रदेश सचिव यश जोशी ने कहा कि प्रर्दशन के बाद बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एवं पैसे जिला कलेक्टर को सौंपा गया । कर्मचारी महासंघ के संरक्षक खेमचंद सोमवंशी ने बताया भीख मांगने का कारण पूछा तो उन्होने बताया कि सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही । सरकारी खजाने में पैसा खत्म हो गया है। यह पैसा राजस्व को भरने के लिए इकठ्ठा किया गया है । इसमें पैदल चलने वाले लोगों, वाहन चालक, दुकानदारो , राहगीरों आदि से खड़े होकर भीख मांगी। यह हमें मजबूरन करना पड़ा है ताकि सरकार को कुछ शरम आए और वह RLSDC बोर्ड का गठन करके जल्दी ठेका प्रथा बन्द करें । जिसमें अखिल शर्मा, कृष्ण कुमार , हुकुम शर्मा , देवेन्द्र शर्मा, मुरारी सिंह , आलोक शर्मा , मनोज सैन , सुनील कुमार, कुलदीप सिंह, दिंनेश कुमार, समय सिंह , उमंग , कुलदीप, गुड्डू, अनिल, किशन , महेन्द्र, पुनित , तेजकुमार, भुवन , जतिन , राज कुमार,पवन कुमार आदि मौजूद रहे। इसमें सम्मिलित जिला के विभाग सचिवालय , आबकारी विभाग, नगर निगम, यूआईटी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, जलदाय विभाग, बिजली विभाग , सुचना एवं जनसंपर्क विभाग, पीडब्ल्यूडी , पंचायती राज संस्था ,वन एवं पर्यावरण विभाग, टैजरी, कृषि विभाग , जिला परिषद आदि के संविदा ठेका पद पर कर्मचारी मौजूद रहे। ( यश जोशी ,संविदाकर्मी ) पूर्व सरकार ने पिछले विधानसभा सत्र में 1 अक्टूबर 2023 से सरकारी विभागों में ठेका पर कर्मचारी लेने कि प्रथा को समाप्त कर RLSDC द्वारा लेने प्रस्ताव पारित किया परन्तु चुनावो के बीच आने के पश्चात वह बस कागजों में ही रह गया। ( अनिशराज प्रजापति , संविदाकर्मी ) संविदा/ प्लेसमेंट कार्मिकों कि मुख्य मांगे : (1) राजस्थान लाजिस्टिकल सर्विस डिलीवरी कारपोरेशन (RLSDC) बोर्ड का नोटिफिकेशन जारी किया जाए । (2) हर वर्ष 15% वेतन बढ़ाया जाए (3) ठेका प्रथा सम्पूर्ण रूप से समाप्त कि जाएं । (4) पहली प्राथमिकता पहले से कार्यरत कर्मचारियों को दी जाएं । (5) हर महीने में 4 छुट्टी (CL/PL Leave ) दी जाएं बिना वेतन कटौती किए ।