• Our President with Dausa Team

    Our President with Dausa Team

  • Candle March

    candle march virodh for RLSDC board

  • This is Slide 3 Title

    Meme for RLSDC board

Saturday, October 19, 2024

21-10-2024 को होने वाली हड़ताल मे आपको जाना चाहिए :- अनीशराज प्रजापति

 यह हड़ताल जो भी संघ कर रहा है आप सभी को इसमे जाना चाहिए, उक्त संघ द्वारा मेरे पास अभी किसी तरह कॉल या massege नही आया है । जीवन जी द्वारा जब हड़ताल की गई थी तो उसमे काफि हद तक इस संघ का योगदान रहा था। इस संघ ने ही उस हड़ताल मे slogan रेडी किये थे। साथी कार्मिको की भीड़ का कम से कम 40 प्रतिशत हिस्सा इस संघ के नाम से था जिसे आप सभी जानते भी है। 


बाकी मैं इतना ही कहूंगा आप सभी को इसमे जाना है मुझे इसमे बुलाया नही गया है तो कोई बात नही लेकिन लड़ाई एक ही है। 🙏🙏🙏


अनीशराज प्रजापति

प्रदेश अध्यक्ष

Contractual Computer Employee Raj. Sangh




Friday, August 30, 2024

RLSDC लागू करवाने के लिए *( हस्ताक्षर अभियान )*

 *सादर सूचना*


आप सभी से अनुरोध है कि एक छोटा सा अभियान प्रत्येक जिला में समस्त सरकारी विभागों में कार्यरत ठेका कर्मचारी द्वारा चलाया जाएं। इसमें प्रत्येक कर्मचारी कि मुख्य भूमिका रहेगी तभी यह सफल होंगे। आप को केवल अपने अपने जिला में जहां ज्यादा संख्या में भीड़ और जनता हो उस स्थान पर एकजुट होकर #RLSDC लागू करवाने के लिए *( हस्ताक्षर अभियान )* चलाना है। 



इसमें *दिनांक :- 5 सितंबर 2024* को जनता के बीच जाकर, जनता द्वारा ठेका कर्मचारी का दुःख शोषण और *RLSDC* लागू करवाने कि मुहिम चलानी है। प्रत्येक जिला में सब अपने अपने स्तर पर बैनर-पोस्टर बनाकर जनता के बीच जाकर प्रत्येक ठेका कर्मचारी को 100 से ज्यादा हस्ताक्षर करवाने होंगे। 


*इस अभियान को आप न्यूज चैनल/ अखबार में प्रेषित करवाएं।* साथ ही पोस्टर को आप मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन के साथ *कलेक्टर / विधायक* को सौंपे । 

साथियों हमने उम्मीद नहीं खोई है क्योंकि अभी भी हमारी उम्मीद जागी हुई है। इसमें बस आपका साथ चाहिए होगा । यह प्रत्येक ठेका कर्मचारी कि जिम्मेदारी है जिसको आप ज्यादा से ज्यादा अपने साथियों का सहयोग से पूरा करें निराश नहीं हो ।। 

*(नोट :- सभी लीडर्स/ संघ/समिति/टीम/ महासंघ सम्पूर्ण राजस्थान में अपने जिलों /कस्बा /बाजारों में जहां भीड़ हो हस्ताक्षर अभियान सफल करवाएं हैं) जो भी साथी अपने जिला और विभाग में इस जिम्मेदारी को करना चाहता है वह एक बार हमसे सम्पर्क जरूर करें ।।*


*धन्यवाद*

#RLSDC #ठेकाप्रथा #हस्ताक्षर_अभियान


*दिनांक - 5 सितंबर 2024, गुरुवार (दोप. 02:00 बजे)*

*स्थान:- नंगली सर्किल, अलवर (राज.)*

https://youtube.com/shorts/UwLu2btCwRk?si=sUKM9O1Gb89tnK53